उत्तराखंड त्रासदी पर हरीश रावत ने व्यक्त की संवेदना
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चमोली जिले की त्रासदी पर अपनी संवेदना व्यक्त की;
By : एजेंसी
Update: 2021-02-07 23:26 GMT
नई दिल्ली। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चमोली जिले की त्रासदी पर अपनी संवेदना व्यक्त की। दरअसल, रावत किसानों के समर्थन में गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि, उत्तराखंड में जो हुआ मुझे उसका दुख है, मृतकों, घायलों के परिवारों को मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।
रविवार सुबह ऋषिगंगा और धौलीगंगा का विकराल रूप देखने को मिला। इस त्रासदी में कई लोग अभी भी लापता हैं। वहीं, बड़ी संख्या में लोगों की मरने की खबर आ रही है।
ऋषिगंगा ग्लेशियर के टूटने से आई बाढ़ ने रास्ते में आने वाली सभी चीजों को तहस नहस कर दिया। हालांकि बचाव कार्य जारी है। मृतकों के परिजनों और घायलों को सरकार की तरफ से मुआवजा घोषित किया गया है।