हरदोई सड़क दुर्घटना दो बच्चों समेत 4 की मृत्यु

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सोमवार शाम एक तेज़ रफ़्तार डम्पर की टक्कर से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु हो गयी जबकि तीन माह की बच्ची माँ की गोद से गिरने के कारण बच गई;

Update: 2019-07-15 23:58 GMT

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सोमवार शाम एक तेज़ रफ़्तार डम्पर की टक्कर से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु हो गयी जबकि तीन माह की बच्ची माँ की गोद से गिरने के कारण बच गई। 

पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सण्डीला कोतवाली इलाके में सेंट थेरेसा बाइ पास पर तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में उस पर सवार दम्पति और दो बच्चों की मृत्यु हो गई जबकि तीन माह की बच्ची बच गई। मृतकों की शिनाख्त उनके पास मिले आधार कार्ड से अतरौली निवासी बेचेलाल के पुत्र श्रवण ,उसकी पत्नी रिंकी और उनके दो बच्चे के रूप में हुई । हादसे के बाद डम्पर चालक फरार हो गया। 

उन्होंने बताया कि हादसे में जिंदा बची तीन माह की बच्ची को डाक्टरों ने अपनी निगरानी में ले लिया है। पुलिस फरार डम्पर चालक की तलाश कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News