हरदोई: सड़क दुर्घटना में बालक की मौत, 4 घायल

 उत्तर प्रदेश में हरदोई के हरियावा क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में कार सवार एक बालक की मृत्यु हो गई जबकि परिवार के चार अन्य सदस्य घायल हो गये।;

Update: 2017-12-22 11:41 GMT

हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई के हरियावा क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में कार सवार एक बालक की मृत्यु हो गई जबकि परिवार के चार अन्य सदस्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने आज यहाँ बताया कि हरदोई शहर कोतवाली इलाके के प्रगति नगर के रहने वाले नीरज शुक्ला पिता गंगाधर शुक्ला (65), पत्नी ज्योति शुक्ला (32), सात वर्षीय बेटी तपस्या शुक्ला और दस वर्षीय बेटे अनुराग शुक्ला के साथ अपने पैतृक गांव लखीमपुर के बरबर गये थे।

कल देर रात वह सभी कार से वापस लौट रहे थे। कोहरे के चलते हरियावा इलाके के पुरैला गांव के पास उनकी कार सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई।

इस हादसे में सभी लोग घायल हो गये। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां अनुराग की मृत्यु हो गई तथा गंभीर हालत देखते हुए नीरज और उनकी बेटी तपस्या को लखनऊ रेफर कर दिया गया।

 

Tags:    

Similar News