हार्दिक पटेल ने की खोडलधाम ट्रस्ट के प्रमुख नरेश पटेल से मुलाकात

गुजरात चुनाव में सत्तारूढ भाजपा के खिलाफ खुलेआम मोर्चा खोल चुके पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने आज पाटीदार समुदाय के दो शीर्ष धार्मिक संस्थाओं में से एक खोडलधाम ट्रस्ट के;

Update: 2017-11-30 12:17 GMT

राजकोट। गुजरात चुनाव में सत्तारूढ भाजपा के खिलाफ खुलेआम मोर्चा खोल चुके पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने आज पाटीदार समुदाय के दो शीर्ष धार्मिक संस्थाओं में से एक खोडलधाम ट्रस्ट के प्रमुख नरेश पटेल से यहां मुलाकात की जिसको लेकर राजनीतिक हलकों में अटकले तेज हो गयी।

हार्दिक ने ट्विटर पर तस्वीर साझा की 

पाटीदार समुदाय की कुलदेवी खोड़ल धाम मंदिर ट्रस्ट के चेयरमेन नरेशभाई पटेल से मुलाक़ात pic.twitter.com/H7KSInnHAW

— Hardik Patel (@HardikPatel_) November 30, 2017


 

पाटीदार अथवा पटेल समुदाय की दो उपजातियों कड़वा और लेउवा में से दूसरी से संबंधित खोडलधाम ट्रस्ट के प्रमुख  पटेल तथा हार्दिक की मुलाकात यहां जेतपर स्थित खोडलधाम शैक्षणिक संकुल में हुई। इस मुलाकात के बाद हालांकि  पटेल ने कोई बयान नहीं दिया पर हार्दिक ने दावा किया कि उन्होंने उनकी लड़ाई को सही बताया है। 

हार्दिक ने पत्रकारों से कहा कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी इसमें किसी तरह की राजनीति नहीं है पर  पटेल ने उनकी लड़ाई को सही बताया। उन्होंन यह भी दावा किया कि आरक्षण के मामले में पाटीदार समुदाय के संगठन उनसे इतेफाक रखते हैं पर असमंजस में हैं। ज्ञातव्य है कि आरक्षण के मुद्दे पर हार्दिक के दावे को पहले कई प्रमुख पाटीदार संगठन
 

Full View

Tags:    

Similar News