हार्दिक पटेल से डरी बीजेपी

हार्दिक पटेल की गांधीनगर में होने वाली जनसभा को डीएम ने अनुमति देने से इनकार कर दिया है, इस पर हार्दिक ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार के दबाव में ही उनकी रैली को इजाज़त नहीं मिली है। ;

Update: 2017-11-18 17:05 GMT

गुजरात।  क्या बीजेपी पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से डर गई है ? क्या बीजेपी के इशारे पर ही हार्दिक की रैली को रोका गया है ? ऐसा हम नहीं बल्कि पाटीदार नेता हार्दिक पटेल आरोप लगा रहे हैं।

दरअसल हार्दिक पटेल की गांधीनगर में होने वाली जनसभा को डीएम ने अनुमति देने से इनकार कर दिया है, इस पर हार्दिक ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार के दबाव में ही उनकी रैली को इजाज़त नहीं मिली है। गांधी नगर की जनसभा की अनुमतिम रद्द होने के बाद हार्दिक पटेल ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और साथ ही बीजेपी को घेरा।

हार्दिक ने ट्विटर पर लिखा कि आचारसंहिता लगने के बाद भी सत्ता का हुकुम चलती हैं??  आज मेरी गाँधीनगर में जनसभा है। कलेक्टर ने जनसभा की इजाज़त दी थी, लेकिन भाजपा के प्रेशर से जनसभा की इजाज़त केन्सल कर दी !! SRP से लेकर पुलिस को भी मैदान में उतार दिया है।

आपको बता दें कि पिछले दिनों हार्दिक की कथित सेक्स सीडी सामने आई थी जिसके पीछे हार्दिक पटेल ने बीजेपी का हाथ बताया था। माना जा रहा था कि आज की इस रैली में सेक्स सीडी कांड पर बीजेपी को जवाब दे सकते हैं। लेकिन इससे पहले ही डीएम ने उनकी रैली को इजाज़त देने से इनकार कर दिया। वैसे इससे पहले भी हार्दिक ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला बोला था।

हार्दिक ने अपने ट्वीट में एक कविता की तर्ज पर लिखा, 'श्रीराम कह गये सिया से, ऐसा कलियुग आएगा। गोडसे का मंदिर बनेगा, तंबू में राम विराजा जाएगा। मार ना सका एक अंग्रेज को, वो गांधी मार के हिंदू कहलाएगा। जो निभा ना सका पत्नी से, दूसरों की सीडी बनवाएगा।

हार्दिक ने लिखा –

गाँधीनगर ज़िल्ला SP ने बोला कि जितने भी लोग आएँगे सभी को अरेस्ट किया जाएगा, जनसभा में जो भी चीज का उपयोग होगा सभी चीज़ पुलिस के अंडर में ली जाएगी !! क्या हो रहा है गुजरात में, कुछ समझ नहीं आ रहा, पुलिस का ग़लत तरीक़े से इस्तेमाल हो रहा है।

एक अन्य ट्वीट में हार्दिक ने लिखा –

गाँधीनगर में होने वाली अधिकार जनसभा से भाजपा डर गई है। जनता में आक्रोश है। भाजपा पुलिस को साथ रखकर जनता पर गुंडागर्दी कर रही है।

गाँधीनगर में होने वाली अधिकार जनसभा से भाजपा डर गई हैं।जनता में आक्रोश हैं।भाजपा पुलिस को साथ रखकर जनता पर गुंडागर्दी कर रही हैं।

— Hardik Patel (@HardikPatel_) https://twitter.com/HardikPatel_/status/931810164474232832?ref_src=twsrc^tfw">November 18, 2017

आचारसंहिता लगने के बाद भी सत्ता का हुकुम चलता हैं?? आज मेरी गाँधीनगर में जनसभा है।कलेक्टर ने जनसभा की इजाज़त दी थी,लेकिन भाजपा के प्रेशर से जनसभा की इजाज़त केन्सल कर दी !! SRP से लेकर पुलिस को भी मेदान में उतार दिया हैं।आज की जनसभा में हज़ारों की तादाद में जनता आनेवाली हैं।

— Hardik Patel (@HardikPatel_) https://twitter.com/HardikPatel_/status/931779378173771777?ref_src=twsrc^tfw">November 18, 2017

गाँधीनगर ज़िल्ला SP ने बोला की जितने भी लोग आएँगे सभी को अरेस्ट किया जाएगा,जनसभा में जो भी चीज का उपयोग होगा सभी चीज़ पुलिस के अंडर में ली जाएगी !! क्या हो रहा है गुजरात में कुछ समझ नहीं आ रहा,पुलिस का ग़लत तरीक़े से इस्तेमाल हो रहा हैं।

— Hardik Patel (@HardikPatel_) https://twitter.com/HardikPatel_/status/931809219778506753?ref_src=twsrc^tfw">November 18, 2017

Tags:    

Similar News