हार्दिक के साथी दिनेश को फोन पर मिली धमकी

पास की कोर कमेटी के सदस्य तथा हार्दिक पटेल के करीबी सहयोगी दिनेश बांभणिया ने आज खुद को फोन पर धमकी मिलने की शिकायत पुलिस के समक्ष दर्ज कराई है;

Update: 2017-11-20 21:56 GMT

गांधीनगर। पास की कोर कमेटी के सदस्य तथा हार्दिक पटेल के करीबी सहयोगी दिनेश बांभणिया ने आज खुद को फोन पर धमकी मिलने की शिकायत पुलिस के समक्ष दर्ज कराई है।

कल रात कांग्रेस की सूची जारी होने के बाद इसमें उनकी जानकारी के बिना दो पास नेताओं के नाम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पार्टी अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी के आवास पर हंगामा करने वाले श्री बांभणिया ने कहा कि उन्हें अनजाने नंबर से फाेन आया और धमकी दी गई कि उनके बेटे का स्कूल से अपहरण कर लिया जाएगा।

ज्ञातव्य है कि कांग्रेस को समर्थन को लेकर दो फाड़ दिख रही पास ने आज राजकोट में हार्दिक पटेल की उस सभा को भी रद्द कर दिया था जिसमें वह कांग्रेस के बारे में महत्वपूर्ण घोषणा करनेवाले थे।

Full View

Tags:    

Similar News