हार्दिक के सहयोगी धार्मिक मालविया समेत 8 गिरफ्तार

सूरत में पुलिस ने पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के नेता हार्दिक के करीबी सहयोगी धार्मिक मालविया समेत 8 लोगों को आज रॉयटिंग और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के अलग अलग मामलों में गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2018-11-29 00:39 GMT

सूरत। गुजरात के सूरत में पुलिस ने पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल के करीबी सहयोगी धार्मिक मालविया समेत आठ लोगों को आज रॉयटिंग और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के अलग अलग मामलों में गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि मालविया तथा तीन अन्य चंद्रेश कावडिया, जय जितेन्द्र आखजा, योगेश कुंभाणी को पूणा तथा सरथाना थाना क्षेत्रों में एक स्थानीय विधायक के पोस्टर पर स्याही फेंकने के आरोप में तथा योगेश और चार अन्य महेन्द्र बालधा, मौलिक नसीत, तुषार काछडिया और आकाश वाटलिया को बस स्टेशन पर तोड़फोड़ और हमले के मामले में पकड़ा गया है।

पुलिस ने बताया स्याही फेकने से जुड़े मामले में जमानती धारा के चलते धार्मिक तथा दो अन्य को जमानत पर रिहा किया जा सकता है। बाकी पांच को अदालत में पेश किया जायेगा।

Full View

Tags:    

Similar News