बीजेपी पार्षद के घर पर हार्दिक और उनके समर्थकों ने किया हमला
बीजेपी के नेता के घर पर हमले के मामले में पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति यानी पास के नेता हार्दिक पटेल अौर उनके 50 समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज कर कम से कम दस को गिरफ्तार कर लिया है
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में पुलिस ने सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी के एक नेता के घर पर हमले के मामले में पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति यानी पास के नेता हार्दिक पटेल अौर उनके 50 समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज कर कम से कम दस को गिरफ्तार कर लिया है।
अहमदाबाद महानगरपालिका में भाजपा के पार्षद परेश पटेल, जिन्हें राज्य के गृह मंत्री प्रदीप जाडेजा का करीबी माना जाता है, ने पाटीदार आरक्षण आंदोलन के बारे में फेसबुक पर टिप्पणी की थी जिस पर आपत्तिजनक जवाबी टिप्पणी करने वाले लोगों के खिलाफ उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी।
इस पर कुछ लोगों को पकडा गया था। हार्दिक और उनके समर्थकों ने कल पहले रामोल पुलिस स्टेशन पहुंच कर इन लोगों को छुडाने का प्रयास किया और बाद में रात लगभग दो बजे श्री पटेल के वस्त्राल स्थित आवास पर हमले का प्रयास किया।
हालांकि पुलिस के आने पर अपनी फार्च्यूनर कार में सवार हार्दिक समेत अन्य फरार हो गये जिनमें से कई ने वहां अपने वाहन भी छोड दिये। पुलिस ने इनमें से दस को पकड लिया।
आराेप है कि इन लोगों ने भाजपा पाषर्द के आवासीय क्षेत्र के गार्ड से भी मारपीट की। हार्दिक ने लोगों को श्री पटेल के घर पर हमले के लिए उकसाया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। समझा जाता है कि यह मामला सर्शत जमानत पर छूटे हार्दिक की मुश्किलें बढा सकता है।