नई पीढ़ी से अपने गीत सुनकर गदगद हुए रहमान

ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान मौजूदा पीढ़ी से अपने गीत सुनकर गदगद हो गए और कहा कि यह उनके लिए सम्मान की बात है। रहमान पिछले पिछले 25 वर्षो से संगीत के क्षेत्र में कार्यरत हैं

Update: 2017-05-12 16:05 GMT

मुंबई। ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान मौजूदा पीढ़ी से अपने गीत सुनकर गदगद हो गए और कहा कि यह उनके लिए सम्मान की बात है। रहमान पिछले पिछले 25 वर्षो से संगीत के क्षेत्र में कार्यरत हैं। वह आगामी फिल्म 'मॉम' के प्रचार के सिलसिले में रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स सीजन 6' में उपस्थित हुए थे।

उस समय वह भावुक हो गए, जब उन्होंने 11 वर्षीय श्रेयन भट्टाचार्य को अपना लोकप्रिय गीत 'मां तुझे सलाम' गाते सुना।

रहमान ने कहा, "यह गीत मुझे 1997 के दौर में ले गया, जब मैंने इसे गाया था।"

मौजूदा पीढ़ी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि ये इतनी कम उम्र में भी 'उस्तादों' की तरह गाते हैं।

उन्होंने कहा, "'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स सीजन 6' के सेट पर आकर सम्मानित कर रहा हूं। वर्तमान पीढ़ी अब भी मेरे गीत गा रही है, यह मेरे लिए और भी सम्मान की बात है। मैंने प्रस्तुतियों का आनंद लिया और कहना चाहूंगा की इन बच्चों में अलग तरह की प्रतिभा है और ये काफी आगे जाएंगे।"

'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स सीजन 6' के इस एपिसोड का प्रसारण शनिवार को होगा। शो टेलीविजन चैनल जीटीवी पर प्रसारित होता है।

Tags:    

Similar News