हनुमान ने किया था पहला एयर स्ट्राइक : बजाज
विजयादशमी के अवसर पर ग्राम सुन्दरकेरा में आयोजित समारोह में जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने कहा कि दशहरा और वायु सेना दिवस का आज सुखद संयोग;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2019-10-10 16:52 GMT
नवापारा-राजिम। विजयादशमी के अवसर पर ग्राम सुन्दरकेरा में आयोजित समारोह में जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने कहा कि दशहरा और वायु सेना दिवस का आज सुखद संयोग है।
हनुमान जी ने पहला एयर स्ट्राईक कर सोने की लंका जलाई थी और हमारे सैनिकों ने दूसरा एयर स्ट्राईक कर आतंकी शिविर को खाक में मिला दिया। हमें रामसेना और भारतीय सेना दोनो पर नाज हैं।
उन्होंने कहा कि विजयादशमी का पर्व हमें सत्य, धर्म और न्याय की राह में चलने की सीख देता है।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच टिकेन्द्र साहू, सहकारी समिति के अध्यक्ष गोपाल साहू, टीकाराम पटेल, बिसम्भर साहू, बिसौहा साहू, खुमान साहू, खेलु यादव, गोवर्धन यादव, हीरालाल टंडन के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।