हमास : शीर्ष नेता फुकाहा की हत्या के आरोप में तीन को मृत्युदंड की सज़ा
हमास के शीर्ष नेता मजान फुकाहा की हत्या में दोषी ठहराए गए तीन फिलीस्तीनी नागरिकों को मृत्युदंड दिया गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-26 12:06 GMT
गाजा। हमास के शीर्ष नेता मजान फुकाहा की हत्या में दोषी ठहराए गए तीन फिलीस्तीनी नागरिकों को मृत्युदंड दिया गया। हमास के मुताबिक, इन तीनों दोषियों में से एक प्रत्यक्ष रूप से हत्या में शामिल है। इसने फुकाहा के सिर और छाती में गोली मारी जबकि बाकी दो ने इसमें उसकी मदद की।
समाचार एजेंस सिन्हुआ के मुताबिक, फुकाहा को मार्च में उनके घर के पास गोली मार दी गई थी।
वेस्ट बैंक के रहने वाले फुकाहा को 2011 में हमास और इज़रायल के बीच हुए कैदियों की अदला-बदली समझौते के तहत रिहा किया गया था।