ग्रामीणों को मिला आधा राशन, शिकायत लेकर पहुंचे चौकी

ग्रामीणों ने 3 महीने का चावल नहीं मिलने का आरोप लगाकर पुलिस चौकी में धरना दे दिया........;

Update: 2017-06-04 13:06 GMT

खाद्य विभाग से जारी राशन के कोटे का आदेश बना विवाद की जड़

कोरबा-कोरबी-चोटिया। ग्रामीणों ने 3 महीने का चावल नहीं मिलने का आरोप लगाकर पुलिस चौकी में धरना दे दिया। शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों की समस्या का निराकरण करने बैठे तो मालूम हुआ कि खाद्य विभाग से ही आधा-अधूरा राशन जारी किया गया था जिसके कारण विवाद की नौबत आई। ग्रामीणों को समझाईश देकर शांत कराया गया। 
जानकारी के अनुसार कोरबी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम मिसिया के करीब 200 महिला-पुरूष पुलिस चौकी पहुंचकर शिकायत किये थे कि उन्हें उचित मूल्य दुकान संचालक महिला स्वसहायता समूह द्वारा अप्रैल, मई, जून माह का राशन नहीं मिला है। चावल नहीं मिलने के कारण उन्हें प्रभावित होना पड़ रहा है और संचालक द्वारा देने से मना किया जा रहा है। चौकी प्रभारी एसआई डीआर मनहर ने शिकायत को गंभीरता से लिया। उन्होंने इस विषय में सरपंच श्रीमती कविता बाई को तलब किया जिसकी जगह सरपंच पति चौकी पहुंचा। चौकी प्रभारी ने सरपंच पति व सहायक खाद्य अधिकारी कटघोरा से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि उक्त उचित मूल्य दुकान में 230 हितग्राही दर्ज हैं जिनके लिए अप्रैल माह में चावल का आबंटन निर्धारित से आधी मात्रा में हुआ था। समूह ने हितग्राहियों को मई माह का चावल मिलाकर शत-प्रतिशत आबंटन कर दिया लेकिन इसकी वजह से मई माह में भी आधा चावल शेष रहा।

जून माह में राशन आने पर पिछले माह की कमी को पूरा करते हुए वितरण किये जाने के कारण हितग्राहियों को कम चावल दिया जा रहा है। सहायक खाद्य अधिकारी कटघोरा ने स्थिति स्पष्ट की है किसी कारण से अपै्रल माह में पूरा चावल आबंटन नहीं किया जा सका था जो बाद में शेष चावल का आबंटन कर दिया जाएगा। समूह द्वारा यह स्थिति हितग्राहियों के समक्ष सही तरीके से स्पष्ट नहीं कर पाने के कारण विवाद और शिकायत की नौबत आई थी।
 चौकी प्रभारी ने सारी स्थिति ग्रामीणों के समक्ष स्पष्ट कर उन्हें समझाईश दी, जिसके बाद ग्रामीण रवाना हुए। 
 

Tags:    

Similar News