महिला सहित तीन युवकों ने इंजीनियर को पीट-पीटकर अधमरा किया

नोएडा ! सेक्टर-120 के आम्रपाली जॉडी एक में महिला सहित तीन युवकों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर को जमकर पीटते हुए अधमरा कर दिया।;

Update: 2017-01-30 04:07 GMT

नोएडा !   सेक्टर-120 के आम्रपाली जॉडी एक में महिला सहित तीन युवकों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर को जमकर पीटते हुए अधमरा कर दिया। पीडि़त का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने आरोपियों से म्यूजिक का साउंड कम करने को कहा था। पीडि़त के पिता ने महिला सहित तीन युवकों के खिलाफ कोतवाली फेस 3 में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए महिला सहित तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
मूलरूप से मकनपुर इंदिराुपरम गाजियाबाद निवासी अजय कुमार परिवार के साथ सेक्टर-120 स्थित आम्रपाली जॉडीएक की 15 वे फ्लोर पर बने फ्लैट में रहते हैं। वह नोएडा की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। युवक के पिता राजेन्द्र पाल ने बताया कि 14 वें फ्लोर पर अंकित मिश्रा परिवार के साथ रहता है। वह शनिवार रात करीब 12 बजे तेज म्यूजिक बजा रहा था। साउंड तेज होने पर अजय का दो माह का बच्चा बैचेन हो रहा था उसे नींद नहीं आ रही थी। अजय ने गार्ड को फोन कर साउंड कम कराने को कहा। गार्ड अंकित मिश्रा के यहां पहुंचा और उन्हें साउंड कम करने को कहा। तभी मौके पर अजय भी पहुंच गया। साउंड कम करने को लेकर दोनों में बहस हो गई। आरोप है कि इससे गुस्साए ड्रिंक किए हुए अंकित ने अपनी पत्नी कनु प्रिया, साले विशाल कुमार व दोस्त मघ्रध्यज के साथ अजय को जमकर पीटा।  गार्ड की सूचना पर पहुंचे लोगों ने बुमश्किल आरोपियों के कब्जे से अजय को छुड़ाया। सोसाइटी के लोगों का आरोप है कि अंकित अपनी पत्नी,साले व दोस्त के साथ मिल अजय को 14वी मंजिल की शॉफ्ट से नीचे फेंकने की कोशिश कर रहा था। लोगों के समय पर पहुंचने पर अजय को आरोपियों के चंगुल से छुटाया गया। लोगों ने बताया कि अंकित अक्सर सोसाइटी में लोगों के साथ मारपीट करता रहता है। उसकी पत्नी कनु प्रिया के चाचा अजय शर्मा आम्रपाली गु्रप में डायरेक्टर हैं।

Tags:    

Similar News