हाजीपुर : आपसी विवाद में भाई की पीट-पीटकर हत्या
बिहार में वैशाली जिले के सहदेई बुजुर्ग पुलिस आउट पोस्ट के वाजिदपुरचक गांव में आपसी विवाद;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-19 12:12 GMT
हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के सहदेई बुजुर्ग पुलिस आउट पोस्ट के वाजिदपुरचक गांव में आपसी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने आज बताया कि वाजिदपुरचक गांव निवासी रामजी पासवान (40) का अपने छोटे भाई मैना पासवान के साथ कल रात आपसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद मैना पासवान ने अपने पुत्र मुकेश पासवान के साथ मिलकर अपने बड़े भाई की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि इस घटना में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।