कार सेल परचेज की वेबसाइट हैक कर लिखा पाकिस्तान जिंदाबाद
सेक्टर-63 में एक कार सेल परचेज की वेबसाइट सोमवार रात हैक हो गई;
नोएडा। सेक्टर-63 में एक कार सेल परचेज की वेबसाइट सोमवार रात हैक हो गई। वेबसाइट पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा आने लगा। हैकर ने वेबसाइट हैक करने के साथ-साथ साइट पर अपलोड सारा डाटा भी डिलीट कर दिया। पीड़ित ने मंगलवार सुबह मामले की शिकायत कोतवाली फेज-3 पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मूलरूप से इलाहाबाद निवासी जसवंत सिंह परिवार के साथ नोएडा एक्सटेंशन सुपरटेक इेको-विलेज में रहते हैं। उनका पुरानी कार को सेल परचेज व फाइनेंस का काम है। उनका ईजी पे कार के नाम से हेड ऑफिस सी ब्लॉक सेक्टर-63 में है। जसवंत सिंह ने बताया कि यूपी के 20 शहरों में उनकी ब्रांच खुली हुई है। सोमवार सुबह उनकी वेबसाइट अचानक हैक होने लगा। तुंरत सॉफ्टवेयर इंजीनियर वेबसाइट को ठीक करने में लग गए। लेकिन लाख कोशिश के बाद भी वेबसाइट ठीक नहीं हो पाई।
उन्होंने बताया कि हैकर ने रात के समय में वेबसाइट पर अपलोड कारों की खरीद-फरोख्त का सारा डाटा भी डिलीट कर दिया। आरोपी ने कंपनी का उप्र के 20 शहरों में मौजूद बं्राच का भी सभी डाटा डिलीट कर दिया है। लाख कोशिशों के बाद भी वेबसाइट सही नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि वेबसाइट पर पाकिस्तानी झंडा बना हुआ है और उस पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा हुआ है। जसवंत सिंह ने बताया कि एक माह पहले भी वेबसाइट में कुछ दिक्कत आई थी। लेकिन उसे समय रहते हुए ठीक कर लिया गया था। उस समय वेबसाइट पर कुछ एक लोगों बना आया हुआ था।
करीब 15 मिनट के लिए वेबसाइट ने काम करना बंद कर दिया था। फेज 3 प्रभारी और पुलिस उपाधिक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है। यह किसी की बदमाशी हो सकती है। या फिर पीड़ित के किसी प्रतिद्विंदी ने ऐसा किया हो। फिलहाल पुलिस साइबर सेल की सहायता से मामले की जांच कर रही है।