ग्वालियर में पैरोल पर छूटे हत्या के आरोपी की बेरहमी से पिटाई

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवक की चार युवकों द्वारा बेरहमी से पिटाई की गई। जिस युवक की पिटाई की गई वह हत्या के आरोप में जेल मंे था और पैरोल पर छूटा था;

Update: 2021-01-28 00:35 GMT

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवक की चार युवकों द्वारा बेरहमी से पिटाई की गई। जिस युवक की पिटाई की गई वह हत्या के आरोप में जेल मंे था और पैरोल पर छूटा था। इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार जनकगंज क्षेत्र का निवासी धर्मेद्र कुशवाहा हत्या के आरोप में जेल में था और पिछले दिनों ही पैरोल पर छूटा था और उसे एक फरवरी को जेल जाना है।

उसे चार युवकों ने बेरहमी से पीटा, इस पिटाई का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। पिटता धर्मेद्र अपनी जान की भीख मांग रहा है। आरोपियों ने धर्मेद्र को अधमरा करके छोड़ा।

धर्मेद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जनकगंज पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। मारपीट की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News