अरूणाचल यात्रा पर पुनर्विचार करें दलाई लामा: उल्फा(आई)
गुवाहाटी ! प्रतिबंधित यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम.स्वतंत्र. (उल्फा-आई) ने तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा को अगले माह अपनी प्रस्तावित अरुणाचल प्रदेश की यात्रा पर पुनर्विचार करने के लिये कहा है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-28 22:05 GMT
गुवाहाटी ! प्रतिबंधित यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम.स्वतंत्र. (उल्फा-आई) ने तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा को अगले माह अपनी प्रस्तावित अरुणाचल प्रदेश की यात्रा पर पुनर्विचार करने के लिये कहा है।
उल्फा (आई) के अध्यक्ष डॉ. अभिजीत अशोम ने मीडिया को ईमेल पर भेजे एक बयान में कहा, “ आपके (दलाई लामा) तवांग जाने के संबंध में चीन द्वारा अापत्ति जताये जाने के बावजूद आपका वहां की यात्रा एक बड़ी चिंता का विषय है तथा इससे स्थिति और बिगड़ सकती है।”
नोबल शांति पुरस्कार विजेता दलाई लामा का अरुणाचल प्रदेश में तवांग की यात्रा से पहले एक अप्रैल को असम की दो दिवसीय यात्रा पर आने का कार्यक्रम निर्धारित है।