असम में युवक के घर पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया

गुवाहाटी ! पूर्वी असम में तिनसुकिया जिले के मिलानपुर क्षेत्र में आज दो युवकों ने एक घर पर ग्रेनेड हमला किया। फिलहाल इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Update: 2017-05-04 21:55 GMT

गुवाहाटी !  पूर्वी असम में तिनसुकिया जिले के मिलानपुर क्षेत्र में आज दो युवकों ने एक घर पर ग्रेनेड हमला किया। फिलहाल इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो युवकों ने इस क्षेत्र में रहने वाले जोगिंदर सिंह के घर पर ग्रेनेड फेंका। इस उन्हें मामूली चाेटें आई हैं। 
अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इसके पीछे उल्फा (आई) संगठन का हाथ माना जा रहा है।

Tags:    

Similar News