गुरुग्राम: चोरी के आरोप में 7 गिरफ्तार

 हरियाणा के गुरुग्राम में ऑनलाइन खरीदारी मंच अमेजन के उत्पादों और एटीएम बूथों पर लूट के आरोप में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है;

Update: 2018-05-17 16:08 GMT

गुरुग्राम।  हरियाणा के गुरुग्राम में ऑनलाइन खरीदारी मंच अमेजन के उत्पादों और एटीएम बूथों पर लूट के आरोप में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बिलासपुर की अपराध शाखा के प्रमुख सुरेंद्र सिंह और उनकी टीम ने हरियाणा के मेवात जिले के नगीना ब्लॉक निवासी इस्ताक उर्फ मुंडन को गिरफ्तार किया।

पुलिस उपायुक्त सुमित कुमार ने कहा कि इस्ताक एटीएम लूट की लगभग 30 घटनाओं में शामिल रहा है।

उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से 10,000 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। इसी टीम ने अमेजन उत्पादों को ले जा रहे वाहनों की लूट में कथित रूप से शामिल छह अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है।

इनके नाम फरीदाबाद के संजय और राहुल, मथुरा और अलीगढ़ के वीरू, निरंजन और अनिल कुमार तथा दिल्ली के संदीप कुमार हैं।

इनके कब्जे से आठ छोटे मोबाइल फोन और 30,000 रुपये नकद बरामद हुए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News