कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल हुए गुरकीरत सिंह मान

गुरकीरत सिंह मान को चोटिल रिंकू सिंह की जगह कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल किया गया है;

Update: 2021-04-04 15:10 GMT

नई दिल्ली। गुरकीरत सिंह मान को चोटिल रिंकू सिंह की जगह कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल किया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।

घुटने में चोट के कारण रिंकू सिंह आईपीएल के इस सत्र से बाहर हो गए हैं।

आईपीएल ने बयान जारी कर कहा, "नाइट राइडर्स ने बल्लेबाज रिंकू की जगह गुरकीरत सिंह को टीम में शामिल किया है। रिंकू घुटने में चोट के कारण आईपीएल के इस सत्र में नहीं खेल सकेंगे।"

गुरकीरत आईपीएल के पिछले सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले थे। उन्होंने आठ मुकाबले खेले और 80 रन बनाए। गुरकीरत का आईपीएल में यह आठवां सत्र है।

आईपीएल 2021 का आयोजन नौ अप्रैल से होना है और कोलकाता का इस सत्र में पहला मुकाबला 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।

Tags:    

Similar News