गुरूद्वारा में साध संगत व गुरूवाणी कीर्तन जारी

कार्यक्रम में पंजाब, बिहार एवं बेमेतरा गुरूद्वारा रागी जत्था के महान कीर्तनकार द्वारा साध संगत व गुरूवाणी कीर्तन का श्रोतागण आनंद लेकर अपना जीवन धन्य कर सकते है

Update: 2018-12-15 15:04 GMT

बेमेतरा।  सिक्ख समाज  द्वारा महान कीर्तन समागम के तहत पिछले छ: वर्षो से गुरूद्वारा में 3 दिवसीय कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जो रविवार 16 दिसंबर तक जारी रहेगा।

कार्यक्रम में पंजाब, बिहार एवं बेमेतरा गुरूद्वारा रागी जत्था के महान कीर्तनकार द्वारा साध संगत व गुरूवाणी कीर्तन का श्रोतागण आनंद लेकर अपना जीवन धन्य कर सकते है। गुरूसिंघ सभा कमेटी के मिडिया प्रभारी रोषनदत्ता ने जानकारी देते बताया कि लगातार बीते छ: वर्ष से स्थानीय सिक्ख समाज के सहयोग से गुरूद्वारा में महान कीर्तन समागम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमे इस वर्ष परम सत्कार योग साध संगत पंजाब पटियाला के भाई जसकरण सिंह जी, बिहार पटना साहिब के भाई सरबजीत सिंह जी एवं स्थानीय गुरूद्वारा के हुजुरी रागी जत्था से भाई परमजीत सिंह जी का साध संगत व गुरूवाणी कीर्तन का तीन दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है, जो शुक्रवार से प्रारंभ होकर रविवार दोपहर तक जारी रहेगा।

जिसमें दो दिन प्रात: 8 बजे तथा रात्रि 7.30 से 11 बजे तक और रविवार को प्रात: 8 से 1 बजे तक खालसा पंथ के महान कीर्तनकारों के मुखारवृंद से गुरूवाणी कीर्तन सुनकर श्रोतागण निहाल हो जायेंगे। रविवार को कीर्तन समागम व अरदास पश्चात गुरूद्वारा में गुरू का लंगर भी रखा गया है।

Full View

Tags:    

Similar News