गुरदासपुर : पटाखा फैक्टरी में भीषण धमाके से 36 लोगों की मौत
पंजाब में गुरदासपुर जिले के बटाला शहर में जालंधर रोड पर स्थित पटाखा फैक्टरी में आज भीषण विस्फोट होने से कम से कम 36 लोगों की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-04 18:19 GMT
गुरदासपुर। पंजाब में गुरदासपुर जिले के बटाला शहर में जालंधर रोड पर स्थित पटाखा फैक्टरी में आज भीषण विस्फोट होने से कम से कम 36 लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह विस्फोट इतना भीषण था कि इसके प्रभाव से आसपास की इमारतों को नुकसान हुआ। यह फैक्टरी शहर के बीच में पड़ती है जिससे जानमाल के नुकसान की ज्यादा आशंका बढ़ गयी है।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गयीं तथा राहत एवं बचाव कार्य जारी है । बताया जाता है कि फैक्टरी की इमारत में दर्जनों मजदूर दबे हुये हैं ।