पुलवामा में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ बंकर पर फेंका हथगोला

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने मंगलवार रात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक बंकर पर हथगोेला फेंका;

Update: 2019-05-22 11:44 GMT

श्रीनगर । दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने मंगलवार रात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक बंकर पर हथगोेला फेंका। 

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि आतंकवादियों ने पुलवामा शहर में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाहर स्थित सीआरपीएफ के बंकर की ओर कल रात हथगोला फेंका। सूत्रों ने बताया कि हथगोला निशाने पर नहीं लगा और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। 

इसके बाद सुरक्षा गार्ड ने हवा में गाेलियां चलायीं और बाद में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान चलाया लेकिन आतंकवादी भाग निकलने में कामयाब रहे। 

 

Full View

Tags:    

Similar News