शोपियां जिले में बंदूकधारियों ने जम्मू एंड कश्मीर बैंक में की लूट

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में 'जम्मू एंड कश्मीर बैंक' की एक शाखा से बंदूकधारियों ने शुक्रवार को नकदी लूट ली;

Update: 2017-10-13 15:40 GMT

श्रीनगर।  दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में 'जम्मू एंड कश्मीर बैंक' की एक शाखा से बंदूकधारियों ने शुक्रवार को नकदी लूट ली। पुलिस ने कहा कि बंदूकधारियों ने 'जम्मू एंड कश्मीर बैंक' के रत्नीपोरा शखा से 198,000 रुपये लूट लिए। 

इससे पहले, गुरुवार को ऐसी ही एक घटना में बंदूकधारियों ने अंनतनाग जिले में स्थित इसी बैंक की मरहामा शाखा से पांच लाख रुपये लूट लिए थे। 

पुलिस ने कहा कि हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों ने बैंक की मरहामा शाखा को गुरुवार को लूटा था और उनकी पहचान हो गई है। 

Full View

Tags:    

Similar News