राजस्थान: गुलाबचंद कटारिया होंगे प्रोटेम स्पीकर

राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने पंद्रहवीं विधानसभा में नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए विधायक गुलाब चंद कटारिया के प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति को मंजूरी दी;

Update: 2019-01-12 16:41 GMT

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने पंद्रहवीं विधानसभा में नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए विधायक गुलाब चंद कटारिया के प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति को मंजूरी दी हैं। 

सिंह चौदह जनवरी को राजभवन में दोपहर बारह बजे श्री कटारिया को पन्द्रहवीं विधानसभा के सदस्य की शपथ दिलायेंगे। 

उन्होंने निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने में श्री कटारिया के सहयोग के लिए विधायक भंवरलाल शर्मा, परसराम मोरदिया और महादेव सिंह को भी नामांकित किया है। 

उल्लेखनीय है कि पन्द्रहवीं विधानसभा का पहला सत्र पन्द्रह जनवरी से शुरु होगा और सत्र के पहले दिन सदस्यों को शपथ दिलाई जायेगी।

Full View

Tags:    

Similar News