गुजरात: सट्टा लगाने के आरोप में सात गिरफ्तार
गुजरात के राजकोट शहर में दो अलग-अलग जगहों पर क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।;
राजकोट। गुजरात के राजकोट शहर में दो अलग-अलग जगहों पर क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने आज बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर आजी डैम क्षेत्र में कोठा. सोलवंट हा. बोर्ड के एक मकान पर कल देर रात छापा मारा गया।
वहां इंडियन प्रिमीयर लीग 20-20 क्रिकेट मैच को टीवी पर देखकर सट्टा लगा रहे चार लोगों को पकड़ लिया और उनसे पांच हजार 700 रुपये नकद, छह मोबाइल फोन, टीवी तथा अन्य सामान जब्त कर लिया।
डीसीबी क्षेत्र में अमीन मार्ग पर पटेल भेल चौक की एक दुकान पर आईपीएल की दिल्ली और बेंगलोर के बीच चल रही टी-20 क्रिकेट मैच को टीवी और मोबाइल फोन पर देखकर सट्टा लगा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार करके उनसे 12 हजार रुपये नकद, टीवी, मोबाइल फोन तथा अन्य सामान जब्त कर लिया।
उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद शहर के सरदारनगर क्षेत्र में कुबेरनगर के माधवाणी भवन से 20 अप्रैल को आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे 69 हजार 810 रुपये नकद सहित नौ लाख 61 हजार 510 रुपये मूल्य के 11 मोबाइल फोन, टीवी सेट और अन्य सामान जब्त कर लिया गया।