गुजरात :कैशवैन से 23 लाख रुपये की चोरी

गुजरात में महेसाना के बी डिवीजन क्षेत्र में मंगलवार को एटीएम में कैश डालने जा रही कैशवैन से अज्ञात चोर 23 लाख रुपये चुरा कर ले गया;

Update: 2018-08-28 17:18 GMT

महेसाना । गुजरात में महेसाना के बी डिवीजन क्षेत्र में मंगलवार को एटीएम में कैश डालने जा रही कैशवैन से अज्ञात चोर 23 लाख रुपये चुरा कर ले गया।

पुलिस ने बताया कि दोपहर बाद भावीन, निरव और चालक योगेश कैशवैन में एक थैले में 23 लाख रुपये लेकर एटीएम में डालने जा रहे थे। इसी दौरान राधनपुर चार रास्ता के पास नीरव सिगरेट लेने गया। भावीन वैन में पीछे बैठा था और चालक योगेश वैन से उतर कर बाहर खड़ा था। तभी अज्ञात व्यक्ति उसके पास आया और उससे कहा कि उनके रुपये गिर गये हैं। जैसे ही योगेश पीछे मुड़कर झुका अज्ञात व्यक्ति वैन में आगे की सीट पर रखा 23 लाख रुपये से भरा थैला उठाकर फरार हो गया।
पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और चोर की तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News