गुजरात: आग लगने से दो लोगों की मौत
वडोदरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के तंग गलियों वाले मंगल बाजार इलाके की एक इमारत में आज तड़के आग लग जाने से दो लोगों की मौत हो गयी तथा इसमें रखा माल सामान जल कर राख हो गया
By : एजेंसी
Update: 2018-12-31 16:43 GMT
वडोदरा। गुजरात के वडोदरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के तंग गलियों वाले मंगल बाजार इलाके की एक इमारत में आज तड़के आग लग जाने से दो लोगों की मौत हो गयी तथा इसमें रखा माल सामान जल कर राख हो गया।
पुलिस ने बताया कि मुंशी की गली स्थित तीन मंजिले पुराने भवन सत्यभामा काम्प्लेक्स में बहुत ही कम लोग रहते थे और इसके बड़े हिस्से को माल सामान के गोदाम के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था।
अज्ञात कारणों से सुबह करीब पांच बजे आग लगी तो इससे दीपक नामदेव और बाबू शफीवाला नाम के दो लोगों की जल कर मौत हो गयी। इसके गोदाम में रखे खिलौने, छाता, रेन कोट आदि भी जल कर नष्ट हो गये।