गुजरात : विमान में तकनीकी खराबी के कारण आवागमन बाधित
सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे को लगभग एक घंटे बाद खोल दिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-22 12:56 GMT
अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद का सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे आज एक विमान में अचानक आयी तकनीकी खराबी के कारण लगभग एक घंटे तक बंद रहा।
हवाई अड्डा निदेशक मनोज गंगल ने बताया कि विमान में आयी तकनीकी खराबी के चलते सुरक्षा एहतियात के तहत तुरंत रनवे को बंद कर दिया गया।
यह लगभग एक घंटे तक बंद रहा। इससे यहां आ रही कुछ उड़ानों को डायवर्ट किया गया जबकि यहां से होने वाली कुछ उड़ाने विलंबित भी हुई।