गुजरात : नकली नोटों का बढ़ता कारोबार तीन गिरफ्तार
आजीडैम क्षेत्र में नकली नोटों के साथ दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-28 15:19 GMT
राजकोट। गुजरात में राजकोट शहर में पुलिस ने आज बताया कि एक सूचना के आधार पर सरधार गांव के बाजार में नकली नोटों को चलाने की कोशिश कर रही राजकोट निवासी हारुनभाई की पत्नी वहीदा (50), मंजूबेन सोनी (50) तथा वसंत कारडिया (23) को शनिवार की रात पकड़ लिया गया।
उनसे 200 रुपये के 83 नोट, 500 रुपये के चार नकली नोट और उनके घरों से प्रिन्टर, स्कैनर तथा अन्य सामान जब्त कर लिया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है।