गुजरात: आपसी विवाद में फायरिंग से एक की मौत
गुजरात में पाटण जिले के समी क्षेत्र में आपसी विवाद में हुयी फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-30 16:16 GMT
पाटण। गुजरात में पाटण जिले के समी क्षेत्र में आपसी विवाद में हुयी फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
पुलिस ने आज बताया कि बासपा गांव में इसी गांव के निवासी नाडूदा कनुभाई ने पुराने विवाद के चलते नरसंगजी वाधेला पर शनिवार की शाम गोली चला दी।
उसके बाद नाडूदा फरार हो गया। लेकिन इस दौरान नरसंगजी घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।