गुजरात: आईपीसीएल संयंत्र में आग से तीन मरे
पुलिस ने बताया कि संयंत्र के पोलि ब्यूटाडाइन रबर यानी पीबीआर प्लांट -2 में सुबह लगभग साढ़े तीन बजे अचानक आग लग गयी
By : एजेंसी
Update: 2018-11-29 13:45 GMT
वडोदरा। गुजरात में वडोदरा के निकट नंदेसरी औद्योगिक क्षेत्र स्थित मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के स्वामित्व वाले आईपीसीएल के संयंत्र में आज तड़के आग लगने से इसके तीन कामगारों की जल कर मौत हो गयी।
इससे वहां काम कर रहे महेन्द्र जाधव, अरूण डाभी और प्रीतेश पटेल (तीनो निवासी वडोदरा) की मौत हो गयी। तीनो ठेका पर काम करने वाले कामगार बताये गये हैं।
पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है।