गुजरात चुनाव: भाजपा ने 36 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की
भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 36 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी।
By : एजेंसी
Update: 2017-11-19 11:39 GMT
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 36 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। भाजपा ने इससे पहले 70 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी और इसके साथ ही वह अब तक 106 प्रत्याषियों के नाम घोषित कर चुकी है।
राज्य की 182 सदस्यी विधानसभा के लिए दो चरणों में नौ और 14 दिसम्बर को चुनाव होने हैं। पहले चरण में 89 सीटों तथा 93 सीटों के लिए मतदान होना है।