गुजरात की जनता इतनी भी सस्ती नहीं कि भाजपा खरीद लेगी: हार्दिक पटेल

हार्दिक पटेल के करीबी और पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल ने मीडिया के सामने आकर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया। नरेंद्र पटेल का दावा है कि बीजेपी में शामिल होने के लिए उन्हें 1 करोड़ रुपये देने की पेशकश की गई

Update: 2017-10-23 15:47 GMT

नई दिल्ली। हार्दिक पटेल के करीबी और पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल ने मीडिया के सामने आकर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया। नरेंद्र पटेल का दावा है कि बीजेपी में शामिल होने के लिए उन्हें एक करोड़ रुपये देने की पेशकश की गई थी, जिसमें से दस लाख रुपये उन्हें मिल चुके हैं।

मीडिया चैनल से बातचीत में नरेद्र पटेल ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ उनके पास सबूत भी है साथ ही साथ उन्होंने मीडिया के सामने नोटो की गड्डी भी पेश की जो उन्हें एडवांस के रूप में मिले थे । नरेंद्र पटेल ने कहा कि बीजेपी चाहे मुझे कितना भी पैसा क्यों ना दें दे लेकिन मैं बिकने वालों में से नहीं हूँ वो मुझे पूरा रिजर्व बैंक भी दे दें तब भी मुझे खरीद नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं अपने समुदाय के हक के लिए लड़ता रहूंगा। यह पैसा मुझे नहीं चाहिए। मैं सिर्फ पाटीदार समाज के लिए आंदोलन में आया हूं। यह 10 लाख रुपये मेहनत का पैसा नहीं है, भ्रष्टाचार का पैसा है।

वहीं दूसरी तरफ पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने मीडिया के हवाले से कहा की नरेंद्र भाई ने ईमानदारी दिखाई है और आशा करता हू कि ऐसी ही  ईमानदारी आगे भी दिखाई जाएगी।

हार्दिक पटेल ने भाजपा पर तंज कसते हुए ट्वीट किया कि गुजरात की जनता इतनी भी सस्ती नहीं है कि भाजपा खरीद लेगी !! गुजरात की जनता का अपमान किया जा रहा हैं। गुजरात की जनता अपमान का बदला लेगी ! 

गुजरात की जनता इतनी भी सस्ती नहीं है की भाजपा ख़रीद लेंगी !! गुजरात की जनता का अपमान किया जा रहा हैं।गुजरात की जनता अपमान का बदला लेंगी !

— Hardik Patel (@HardikPatel_) October 23, 2017

 तो दूसरी तरफ कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गाधी ने भी नरेंद्र पटेल के इस कदम की सरहाना करते हुए ट्वीट किया 

Gujarat is priceless. It has never been bought. It can never be bought. It will never be bought.https://t.co/czGCQzrxY4

— Office of RG (@OfficeOfRG) October 23, 2017

 

Tags:    

Similar News