गुजरात : पानी गर्म करते समय झुलसने से वृद्धा की मृत्यु
गुजरात में राजकोट शहर के कुवाडवा रोड क्षेत्र में पानी गर्म करने के दौरान झुलस जाने से एक वृद्ध महिला की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-25 15:07 GMT
राजकोट। गुजरात में राजकोट शहर के कुवाडवा रोड क्षेत्र में पानी गर्म करने के दौरान झुलस जाने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी।
पुलिस ने आज बताया कि बेडला गांव में मनजीभाई सोराणी की पत्नी तेजुबेन (80) ने सोमवार की रात पानी गर्म करने के लिए चूल्हे की लकड़ियों में केरोसिन डालकर जैसे ही माचिस जलायी वह आग की लपटों की चपेट में आकर झुलस गईं।
झुलसी हालत में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिसओ ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।