गुजरात : चुुनाव दो चरण में ,मतगणना 18 दिसंबर को
हिमाचल प्रदेश के चुनाव की घोषणा होने के 12 दिन बाद चुनाव आयोग ने आज गुजरात विधानसभा के चुनाव कार्यक्रम का ऐलान करते हुए दो चरणों में नौ तथा 14 दिसंबर को मतदान कराने का फैसला किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-25 22:10 GMT
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के चुनाव की घोषणा होने के 12 दिन बाद चुनाव आयोग ने आज गुजरात विधानसभा के चुनाव कार्यक्रम का ऐलान करते हुए दो चरणों में नौ तथा 14 दिसंबर को मतदान कराने का फैसला किया है तथा मतगणना 18 दिसंबर को होगी ।
मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोति ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है ।
उन्होंने बताया कि राज्य विधानसभा की कुल 182 सीटों में से पहले चरण में 89 सीटों के लिए नौ दिसंबर को मतदान कराया जाएगा और दूसरे चरण में शेष 93 सीटों के लिए 14 दिसंबर को मतदान होगा ।