गुजरात सरकार ने शुरू की सूर्यशक्ति किसान योजना

गुजरात सरकार ने किसानों को सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन करने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से सूर्यशक्ति किसान योजना शुरू करने की घोषणा की है

Update: 2018-06-24 23:24 GMT

गांधीनगर। गुजरात सरकार ने किसानों को सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन करने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से सूर्यशक्ति किसान योजना शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना का मकसद सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है। इस योजना में किसान अपनी जरूरत से अधिक बिजली पैदा करने पर उसे बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनियों को बेच भी सकते हैं। 

गुजरात सरकार ने शनिवार को इस योजना की शुरुआत करने की घोषणा की। प्रथम चरण में दो जुलाई को 870 करोड़ का एक प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा जिसमें राज्य सरकार प्रदेश के कुल 15 लाख किसानों में से 12,400 किसानों को वित्तीय मदद प्रदान करेगी। 

सरकार का अनुमान है कि इस प्रोजेक्ट के तहत 175 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। 

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने योजना की घोषणा की। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल भी मौजूद थे। 

ऊर्जा मंत्री ने संवाददाताओं को बताया, "वर्तमान में किसान बिजली कंपनियों से बिजली खरीदते हैं। लेकिन अब हम उन्हें खेतों में सोलर सिस्टम लगाने में मदद करेंगे, जिसके बाद किसान अपनी जरूरत से ज्यादा पैदा हुई बिजली उन्हीं कंपनियों को वापस बेच पाएंगे।"

उन्होंने कहा, "राज्य सरकार और केंद्र सरकार इस पर होने वाले खर्च में किसानों को 60 फीसदी रकम की मदद करेंगी, जबकि किसानों को खुद सिर्फ पांच फीसदी खर्च करना पड़ेगा। बाकी 35 फीसदी रकम उनको चार साल के लिए कर्ज के तौर पर राज्य सरकार महज 4.5 फीसदी ब्याज दर पर मुहैया करवाएगी।"

उन्होंने कहा कि किसानों को महज आठ से 18 महीने में लागत की वसूल हो जाएगी।

सरकार किसानों के साथ बिजली खरीद का 25 साल का करार भी करेगी। मंत्री ने बताया कि जब तक किसान कर्ज नहीं चुकाएंगे तब तक बिजली कंपनी उनको सात रुपये प्रति युनिट की दर से बिजली की कीमतों का भुगतान करेगी। लेकिन कर्ज अदा होने के बाद बिजली कंपनी 305 रुपये प्रति युनिट की दर से किसानों से बिजली खरीदेगी। 

Full View

Tags:    

Similar News