गुजरात :सरकारी बस पेड़ से टकराई, एक की मौत, 11 घायल
गुजरात में राजकोट जिले के उपलेटा थाना क्षेत्र में आज एक सरकारी बस के असंतुलित होकर पेड़ से टकरा जाने से एक यात्री की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-04 18:06 GMT
राजकोट। गुजरात में राजकोट जिले के उपलेटा थाना क्षेत्र में आज एक सरकारी बस के असंतुलित होकर पेड़ से टकरा जाने से एक यात्री की मौत हो गयी तथा 11 अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम की यह बस हाडफोडी के निकट भादर नदी पर बने पुल के करीब असंतुलित हाेकर सड़क से नीचे उतर गयी और एक पेड़ से टकरा गयी। मृतक यात्री की पहचान जूनागढ जिले के मानावदर निवासी कानाभाई (35) के तौर पर की गयी है।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।