गुजरात की लड़की को ग्वालियर के बदनापुरा से किया रेस्क्यू, मामला संदिग्ध है
रविवार को गुजरात के हिम्मत नगर से आईं एक दंपत्ति पुरानी छावनी थाने पहुंची थी। दंपत्ति ने पुलिस से शिकायत की थी कि उनकी 13 वर्षीय बेटी को बदना पुरा काम के बहाने लाया गया था, जहां उसे बंधक बनाकर रखा गया है;
By : देशबन्धु
Update: 2022-12-13 00:53 GMT
गजेन्द्र इंगले
ग्वालियर: गुजरात से आईं एक दंपत्ति की फ़रियाद पर ग्वालियर पुलिस ने बदनापुरा से एक लड़की को रेस्क्यू किया है। बदना पुरा ग्वालियर का रेड लाइट एरिया है जहां पर बाहर से लाई गई बच्चीयों को पहले भी कई बार रेस्क्यू किया गया है। यहां के कई परिवारों के नाम पहले से बच्चीयों के खरीद फरोख्त में दर्ज हैं। अब एक बार फिर गुजरात की नाबालिग बच्ची के यहां पर संदेहास्पद स्थिति में मिलना यह साबित कर रहा है कि यह क्षेत्र बदनापुरा बच्चीयों के खरीदफरोख्त की मंडी है। बदनापुरा जिशम्फरोशी के अवैध काम के लिए बदनाम है।
रविवार को गुजरात के हिम्मत नगर से आईं एक दंपत्ति पुरानी छावनी थाने पहुंची थी। दंपत्ति ने पुलिस से शिकायत की थी कि उनकी 13 वर्षीय बेटी को बदना पुरा काम के बहाने लाया गया था, जहां उसे बंधक बनाकर रखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और सीएसपी रवि भदोरिया के नेतृत्व में एक टीम दंपत्ति के बताए स्थान पर पहुंची। जहां से पुलिस ने एक लड़की को रेस्क्यू कर वन स्टॉप सेंटर भेज दिया। मामला गुजरात का है ऐसे में पुलिस ने फरियादी दंपत्ति को गुजरात शिकायत दर्ज कराने भेजा है। साथ ही रेस्क्यू की गई बच्ची के उम्र संबंधी दस्तावेजों का परीक्षण शुरू कर दिया है।
कुछ दिनों पहले भी ग्वालियर पुलिस ने बदना पुरा में दविश देकर चार लड़कियों को मुक्त कराया था। पुलिस के भारी भरकम बल ने मुरैना से गायब हुई बच्चियों के बदना पुरा में होने की सूचना पर दविश कार्रवाई की थी। यह पहला मामला नहीं है जब इस क्षेत्र में बाहर की लापता बच्ची मिली हो, पहले भी इस क्षेत्र में दबिश में ऐसी बच्चीयों को रेस्क्यू कराया गया है। अब पुलिस लडकी के उम्र संबंधी दस्तावेजों की जांच कर रही है, और उसे वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया है।