गुजरात : आर्थिक संकट के कारण गुजरात में चार परिजनों की हत्या
गुजरात के बनासकांठा जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर आर्थिक संकट के कारण अपनी पत्नी समेत चार परिजनों की धारदार हथियार से हत्या;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-21 13:58 GMT
पालनपुर। गुजरात के बनासकांठा जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर आर्थिक संकट के कारण अपनी पत्नी समेत चार परिजनों की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि आगथड़ा थाने के कूड़ा गांव निवासी करसण चौधरी पटेल ने घर में सो रही पत्नी, दो पुत्रो और पुत्री की हत्याएं करने के बाद स्वयं भी जहर पी लिया और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया।
पूछताछ में पता चला है कि यह घटना आर्थिक संकट और ब्याज पर लिये गये पैसे के वजह से पैदा हुई मुश्किल के चलते हुई है।
उनके घर के बाहर कोयले या अन्य किसी चीज से दीवार पर कुछ लोगों के नाम और 21 लाख रूपये की रकम की बात लिखी गयी है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं यह ब्याज पर पैसे देने वालों के नाम तो नहीं है।