गुजरात चुनाव : ओवैसी के बिगड़े बोल, जै हो! पटेलों को आरक्षण तो मुसलमानों को क्यों नहीं?
गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले हार्दिक पटेल के कांग्रेस को समर्थन देने के बाद भाजपा तो “हार्दिक का हाथ कांग्रेस के साथ” पर निशाना साधही रही है;
नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले हार्दिक पटेल के कांग्रेस को समर्थन देने के बाद भाजपा तो “हार्दिक का हाथ कांग्रेस के साथ” पर निशाना साध रही है । अब ऑल इण्डिया इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी अलग मोर्चा खोल दिया है और मुस्लिम आरक्षण की के लिएआवाजउठाई है।
ओवैसी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा
हार्दिक पटेल ने कहा कि कांग्रेस पटेल आरक्षण पर राजी है... जय हो... हार्दिक पटेल ने कहा कि कांग्रेस पाटीदारों को आरक्षण देने के लिए राजी हो गयी है लेकिन मुस्लिमों को नहीं, जो कि सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछडे़ हुए हैं, जबकि इस बात के पर्याप्त सबूत भी हैं लेकिन मुस्लिम राजनैतिक रूप से कमजोर हैं, और कमजोर लोगों को चुप रहने को कहा जाता है।
ओवैसी ने मुस्लिमों के लिए यहां पर स्टॉकहोम सिंड्रोम की बात भी कही...
आपको बता दें कि पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने अगले महीने गुजरात चुनावों में कांग्रेस को समर्थन देने की आज ही घोषणा की थी और उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने पटेल समुदाय को आरक्षण देने की उनकी मांग स्वीकार कर ली है।
पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) नेता ने कहा कि कांग्रेस अपने चुनाव घोषणापत्र में पाटीदारों को आरक्षण का लाभ देने की बात शामिल करेगी।
राजनीतिक विश्लेषकों का मत है कि ओवैसी भी भाजपा को मजबूती देने के एजेंडे पर ही काम करते हैं, वरना गुजरात चुनाव के समय जब भाजपा चौतरफा घिरी हुई है और उसका सांप्रदायिक एजेण्डा नहीं चल पा रहा है ऐसे में ओवैसी के बेसुरे बोल का क्या अर्थ है।
Hardik Patel says Congress has agreed to give Patidar community JAI Ho,Reservation not for Muslims who r socially& educationally backward & there is empirical evidence of it BUT Muslims are politically weak,disempowered told t be quiet STOCKHOLM Syndrome https://t.co/c5WL2NDmrS