गुजरात: पानी के तेज बहाव में किसान की बह कर मौत

गुजरात में मानसून पूर्व की तेज वर्षा के दौरान आज अमरेली जिले के सावरकुंडला इलाके में एक किसान की अचानक आये पानी के बहाव में बह जाने से मौत हो गयी

Update: 2017-06-10 11:48 GMT

अहमदाबाद। गुजरात में मानसून पूर्व की तेज वर्षा के दौरान आज अमरेली जिले के सावरकुंडला इलाके में एक किसान की अचानक आये पानी के बहाव में बह जाने से मौत हो गयी।

46 वर्षीय किसान नानाभाई का शव कुछ दूर से बरामद किया गया। उधर दक्षिणी गुजरात के वलसाड में भी आज भारी वर्षा के कारण रेल पटरी पर भी पानी आ गया जिससे रेल यातायात पर भी असर पडा।

अमरेली में करीब तीन ईंच तथा वलसाड में भी इतनी ही बारिश दर्ज की गयी। वलसाड और अमरेली के अलावा सुरेन्द्रनगर, जूनागढ, गिर सोमनाथ, सूरत, दाहोद, पंचमहाल, आणंद, अहमदाबाद, राजकोट, भावनगर, बोटाद, कच्छ समेत कई अन्य जिलों में भी आज वर्षा दर्ज की गयी।

मौसम विभाग ने 11 जून से तीन दिन तक दक्षिण गुजरात में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। उधर वर्षा के कारण सौराष्ट्र के कई क्षेत्रों में किसानों को खेत में हल चलाते हुए भी देखा गया।
 

Tags:    

Similar News