गुजरात : रिश्वत कांड के आरोपी फरार डीएसपी की लावारिस कार मिली

गुजरात के अहमदाबाद में पुलिस ने आठ लाख रूपये के एक रिश्वतकांड के आरोपी तथा फरार डीएसपी स्तर के अधिकारी जे एम भरवाड़ की कार लावारिस हालत में बरामद की;

Update: 2019-08-08 18:22 GMT

अहमदाबाद । गुजरात के अहमदाबाद में पुलिस ने आठ लाख रूपये के एक रिश्वतकांड के आरोपी तथा फरार डीएसपी स्तर के अधिकारी जे एम भरवाड़ की कार लावारिस हालत में बरामद की।

पुलिस ने बताया कि भरवाड़ की कार, जिसमें उनकी वर्दी भी थी, यहां सोला इलाके में एक पेट्रोलपंप के पास से मिली। गत तीन अगस्त को गुजरात पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने राजकोट जिले के धोराजी में छापेमारी कर जेतपुर थाने के एक कांस्टेबल को आठ लाख रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा था। वह भरवाड़ के कहने पर यह रिश्वत ले रहा था और उस वक्त उनके साथ फोन पर संपर्क में भी था।

भरवाड़ ने शस्त्र अधिनियम के मामले के एक आरोपी की पिटायी नहीं करने के लिए यह रिश्वत मांगी थी। कांस्टेबल की धरपकड़ के बाद से ही वह फरार थे। 

समझा जाता है कि आज वह अपनी गिरफ्तारी के डर से कार छोड़ कर भाग गये। उनकी धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News