गुजरात : बिजली गिरने से 93 पशुओं की मौत
गुजरात के कच्छ जिले में आज आकाशीय बिजली गिरने से 93 पशुओं की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-27 12:42 GMT
भुज । गुजरात के कच्छ जिले में आज आकाशीय बिजली गिरने से 93 पशुओं की मौत हो गयी। जिला पशुपालन अधिकारी कैलाश ब्रह्मक्षत्रिय ने यूनीवार्ता को बताया कि लखपत तालुका के हरोडा गांव के बाहरी इलाके में तडके करीब साढे पांच बजे बिजली गिरने से स्थानीय निवासी मंधरा अमीर अली के बाडे में रखे 69 भेड और 24 बकरों की मौत हो गयी।
एक खुले स्थान में रखे ये जानवर सुबह बूंदाबादी के बीच सिमट कर एक साथ आ गये थे। पास ही सो रहा मंधरा अमीर अली का एक बेटा भी झुलस कर घायल हो गये।
उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पशुपालन विभाग की टीम ने सभी को सुरक्षित तरीके से गड्ढे में दफना दिया।