गुजरात : ईंट भट्ठे पर बंधक बना कर रखे गये 51 मजदूर मुक्त कराये गये
गुजरात के आणंद जिले के बोरसद के निकट निसराया गांव में एक ईंट भट्टे के मालिक की ओर से कथित तौर पर जबरन रोक कर रखे गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-10 12:54 GMT
आणंद । गुजरात के आणंद जिले के बोरसद के निकट निसराया गांव में एक ईंट भट्टे के मालिक की ओर से कथित तौर पर जबरन रोक कर रखे गये उत्तर प्रदेश निवासी 51 मजदूरों को पुलिस और श्रम विभाग ने मुक्त कराया है।
बोरसद के पुलिस अधिकारी अमर आर पलास ने आज बताया कि चांद मियां नाम के व्यक्ति के इस ईंट भट्ठे से मूल उत्तर गुजरात के कासगंज निवासी 51 मजदूरों को कल शाम मुक्त कराया गया। श्रम विभाग इस संबंध में विशेष छानबीन कर रहा है।
मुक्त कराये गये मजदूरों ने आरोप लगाया कि भट्ठा मालिक ने एक तरह से उन्हें बंधक बना रखा था। वह और उसके आदमी उनसे घंटों काम कराते थे और मांगने पर पैसे नहीं देते थे। महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार भी किया जाता था। चांद मिया की अब तक धरपकड़ नहीं की गयी है।