गुजरात: शराब की महफिल से 13 युवती सहित 23 हिरासत में
गुजरात में वडोदरा शहर के लक्ष्मीपुरा क्षेत्र में रविवार को शराब की महफिल से 13 युवतियों सहित 23 लोगों को हिरासत में ले लिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2021-03-07 16:38 GMT
वडोदरा। गुजरात में वडोदरा शहर के लक्ष्मीपुरा क्षेत्र में रविवार को शराब की महफिल से 13 युवतियों सहित 23 लोगों को हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर गोत्री चेकपोस्ट के निकट नेप्च्यून ग्रीनवुड के मकान नं. 5 पर आज तड़के छापा मारा गया। इस दौरान वहां चल रही शराब की महफिल से 13 युवीतियों और 10 युवकों को पकड़ लिया गया और मौके से एक अवैध शराब भरी एक बोतल, शराब की तीन खाली बोतलें, दो लाख रुपये कीमत के 10 मोबाइल फोन, 25,00,000 रुपये कीमत के चार-चार पहिया वाहन जब्त कर लिए गए।
पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।