कोविड-19 के कारण गुआर्डियोला की मां की मौत
इंग्लैंड के फुटबाल क्लब मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गुआर्डियोला की मां की कोविड-19 के कारण मौत हो गई। वह 82 साल की थीं;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-07 11:06 GMT
मेड्रिड । इंग्लैंड के फुटबाल क्लब मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गुआर्डियोला की मां की कोविड-19 के कारण मौत हो गई। वह 82 साल की थीं। क्लब ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। क्लब ने बयान में लिखा, "मैनचेस्टर सिटी पेप की मां डोलोर्स साला कोरिया की मौत की खबर सुनकर दुखी है। उनकी मौत कोरोनावायरस के कारण हुई। वह 82 साल की थीं। क्लब से जुड़े सभी लोगों की संवेदनाएं पेप के साथ हैं।"