बच्चों को टिफिन देने अभिभावक पर गार्ड व स्कूल मालिक ने किया जानलेवा हमला

सेक्टर-22 स्थित आरडी पब्लिक स्कूल में बच्चे को टिफिन देने गए अभिभावक पर स्कूल के प्रधानाचार्य और एक अन्य ने जानलेवा हमला कर दिया;

Update: 2017-09-26 14:40 GMT

नोएडा।  सेक्टर-22 स्थित आरडी पब्लिक स्कूल में बच्चे को टिफिन देने गए अभिभावक पर स्कूल के प्रधानाचार्य और एक अन्य ने जानलेवा हमला कर दिया।

पूरी घटना स्कूल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस ने घायल अवस्था में उन्हें सेक्टर-27 कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कॉलेज प्रधानाचार्य कर्मवीर सिंह और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक यूसूफ सैफी परिवार के साथ सेक्टर-56 में रहते हैं। वह एक न्यूज चैनल में पत्रकार हैं। उन्होंने बताया कि वह सोमवार सुबह बच्चे स्कूल टिफिल ने जाना भूल गए। वह खुद टिफिन लेकर सेक्टर-22 स्थित आरडी पब्लिक स्कूल पहुंचे। वहां मौजूद गार्ड ने उन्हें अंदर टिफिन लेकर जाने से मना कर दिया।

युसूफ का आरोप है कि इसी बात को लेकर गार्ड व स्कूल प्रधानाचार्य कर्मवीर सिंह ने रॉड और डंडे से उन पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों पर बीच-बचाव करने पर आरोपियों ने उन्हें छोड़ा। पीड़ित ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों आरोपी मौके से भाग निकले। 

Tags:    

Similar News