नए साल पर जीडीए देगा फ्लैटों का तोहफा
नए साल पर जीडीए गाजियाबादियों को फ्लैटों की नई स्कीम का तोहफा देगा
गाजियाबाद। नए साल पर जीडीए गाजियाबादियों को फ्लैटों की नई स्कीम का तोहफा देगा। इस स्कीम के तहत जीडीए अपनी विभिन्न योजनाओं में बचे हुए फ्लैटों को फिर से बेचने की कोशिश करेगा।
फिलहाल इस स्कीम में केवल बन चुके फ्लैटों को शामिल किया गया है। निर्माणाधीन फ्लैटों को लेकर बाद में निर्णय लिया जाएगा। जीडीए वीसी रितु माहेश्वरी ने बताया कि जीडीए की जिले भर में कई ऐसी योजनाएं हैं जहां फ्लैट अभी तक बिके नही हैं। कुछ फ्लैट काफी समय से तैयार हैं तो कुछ निर्माणाधीन हैं। उन्हीं फ्लैटों में से 972 फ्लैट जिनका निर्माण हो चुका है।
उन्हें इसी स्कीम के तहत बेचा जाएगा। क्योंकि फ्लैटों की खरीद पर जीएसटी नहीं चुकानी होगी इसलिए सिर्फ तैयार फ्लैटों को इसमें शामिल किया गया है। निर्माणाधीन मकानों के बारे में बाद में निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के तहत मधुबन बापूधाम में 545, टू- बीचके और थ्री -बीएचके मकान, इसके अलावा 107 ईडब्ल्यूएस और 62 मिनी एमआईजी शामिल हैं।
545 फ्लैटों की कीमत 50-55 लाख , ईडब्ल्यूएस की कीमत 9 लाख तक और मिनी एमआईजी की कीमत 7.50-8.50 लाख के बीच होगी। वहीं मोदी नगर में 103 ईडब्ल्यूएस मकान जिनकी कीमत 9-11 लाख के बीच है शामिल होंगे। इसके अलावा कौशंाबी में 155 फ्लैटों को इसमें शामिल किया गया है। जिसमें 95 एलआईजी जिनकी कीमत 14.50 लाख और बाकी दो कमरों के 60 मकानों की कीमत करीब 39 लाख रहेगी। स्कीम एक जनवरी को लांच कर दी जाएगी।
जीडीए में डिजीटल से भुगतान होगा
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में भवन, भूखंड की किश्त एवं नक्शा संबंधी शुल्क जैसे की लीज रेंट, फ्री होल्ड जार्च, नामांतरण शुल्क, अनुरक्षण शुल्क, शमन शुल्क मानचित्र शुल्क आदि के शुल्क जमा कराए जाने के लिए ऑनलाइन भुगतान होंगे। इसके लिए आईसीआईसी बैंक पेमेंट गेटवे द्वारा व्यवस्था कराई गई है। इसके अंतर्गत आबंटी या जमाकर्ता अपने डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग का प्रयोग कर भुगतान कर सकते हैं।
जिलाधिकारी एवं जीडीए वीसी रितु माहेश्वरी ने बताया कि जन सामान्य के लिए और अधिक बेहतर सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से डिजीटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए जीडीए द्वारा अन्य बैंक एचडीएफसी पेमेंट गेटवे की भी सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के माध्यम से ई-वालेट जैसे पेजएप, भीम एप और भारत क्यूआर कोड के प्रयोग के लिए अन्य विकल्प भी उपलब्ध है। इनके माध्यम से भुगतान किया जा सकता है।