जीएसटी अधिकारियों ने की व्यापारियों के साथ बैठक

मंगलवार को कस्बा स्थित सरस्वती इंटर कालेज में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में व्यापारियों व जीएसटी के उच्च अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई है;

Update: 2022-12-21 05:14 GMT

रबूपुरा। मंगलवार को कस्बा स्थित सरस्वती इंटर कालेज में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में व्यापारियों व जीएसटी के उच्च अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई है। जिसमें ळैज् से जुड़ी समस्याओं व छापे सर्वे से भयभीत व्यापारीयो से संवाद के माध्यम से व्यापारीयों को जागरुक किया गया।

जीएसटी जॉइंट् कमिश्नर संजय कुशवाहा ने बताया कि पिछले दिनों प्रदेश स्तर पर सर्वे का अभियान सिर्फ ऐसे व्यापारीयों के खिलाफ चलाया गया जिनकी विभाग को यह जानकारी मिली थी कि वो लाखों करोड़ों का व्यापार बिना ळैज् पंजीयन कराये कर रहे हैं। किसी भी ऐसे व्यापारी की जाँच नहीं की गयी जो ईमानदारी से ळैज् भर रहे है। अगर किसी व्यापारी को कोई समस्या आती है तो वह विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर समस्या को हल कर सकते हैं।

क्षेत्रीय विधायक धीरेंद्र सिंह ने व्यापारीयों को आश्वस्त किया कि व्यापारी बिल्कुल भी परेशान नहीं हों और ईमानदारी से ळैज् जमा कर प्रदेश के विकास में योगदान करें तथा किसी भी व्यापारी को अनावश्यक परेशान नहीं किया जाएगा।

उन्होंने अधिकारियों से व्यापारीयों को ळैज् में आ रही व्यवहारिक समस्याओं को सुलझाने के लिये भविष्य में भी समस्या निवारण कैम्प लगाने का सुझाव दिया। जिसे ळैज् अधिकारियों ने सहजता से स्वीकार किया।

व्यापारियों ने विधायक धीरेंद्र सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान उमेश गर्ग, चन्द्रप्रकाश जैन, नरेश गोयल, कुलदीप शर्मा, गिल्लू गर्ग, ओमवीर सिंह, सुधीर गोयल, बिजेन्द्र भाटी, प्रवीन बंसल, रोहित सिंघल, नीरज तौमर आदि उपस्थित रहें।

Full View

Tags:    

Similar News